August 7, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सूचना प्रसार में छत्तीसगढ़ बना रोल मॉडल, महाराष्ट्र के अधिकारियों ने की सराहना

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh became a role model in information dissemination, Maharashtra officials praised it

रायपुर, 7 अगस्त 2025। सूचना और जनसंपर्क के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन की कार्यप्रणाली अब अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन रही है। महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का एक अध्ययन दल 5 से 7 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहा। इस दौरे का उद्देश्य राज्य में सूचना, जनसंपर्क और शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़े नवाचारों और तकनीकी पहलुओं का प्रत्यक्ष अध्ययन करना था।

इस अध्ययन दल में महाराष्ट्र की उप सचिव श्रीमती समृद्धि अंगोलकर, निदेशक श्री किशोर गंगरडे सहित कुल 6 वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इन्होंने छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग और उसकी सहायक संस्था छत्तीसगढ़ संवाद की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया।

अध्ययन के प्रमुख बिंदु –

ई-न्यूज़ क्लिपिंग,

ई-आरओ सिस्टम,

ई-पब्लिकेशन,

पत्रकार अधिमान्यता प्रणाली,

पत्रकार कल्याण योजनाएं

इन सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की तकनीकी दक्षता और पारदर्शिता ने अधिकारियों को प्रभावित किया।

जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल से मुलाकात –

अधिकारियों ने जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल से भी शिष्टाचार भेंट की। डॉ. मित्तल ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि शासन की नीतियां और योजनाएं त्वरित, पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से जनता तक पहुंचें। अन्य राज्यों की रुचि हमारे नवाचारों में एक सकारात्मक संकेत है।”

प्रत्यक्ष अवलोकन और अनुभव-साझा –

महाराष्ट्र के अधिकारियों ने इंद्रावती भवन स्थित जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय का भ्रमण किया। अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा और संजीव तिवारी ने उन्हें विभागीय कार्यों और तकनीकी अनुप्रयोगों की बारीक जानकारी दी।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया –

महाराष्ट्र के अध्ययन दल ने छत्तीसगढ़ में हो रहे नवाचारों की खुले दिल से सराहना की और इन्हें अपने राज्य में लागू करने में रुचि दिखाई। उन्होंने माना कि सूचना के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहलें अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक बन सकती हैं।

छत्तीसगढ़ अब सूचना व जनसंपर्क के क्षेत्र में नवाचार और प्रभावशीलता का प्रतीक बनकर उभरा है। महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य द्वारा इसकी कार्यप्रणाली को अपनाने की दिशा में उठाया गया यह कदम, छत्तीसगढ़ की प्रभावशाली और पारदर्शी सूचना नीति की बड़ी जीत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *