February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से, 1862 सवालों से गर्माएगा सदन

Spread the love

Chhattisgarh | Chhattisgarh Assembly budget session from 24th February, House will be heated with 1862 questions

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी, जिनमें सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे के आसार हैं।

1862 सवालों की बौछार

बजट सत्र को लेकर विधायकों ने अब तक 1862 सवाल दर्ज कराए हैं, जिनमें से 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। विधायकों ने अधिकतर सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए हैं। सवालों के जरिए विपक्ष सरकार से तीखे सवाल पूछ सकता है, जिससे सत्र के गरम रहने की संभावना है।

राज्यपाल का अभिभाषण और आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा

सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी। इसके बाद विभिन्न विभागों के बजट और राज्य की वित्तीय योजनाओं पर चर्चा होगी। सरकार की आर्थिक नीतियों, विकास कार्यों और जनहितैषी योजनाओं को लेकर सदन में व्यापक चर्चा होने की संभावना है।

बजट सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, जिससे सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *