Chhattisgarh | भिलाई थाने से बाहर निकलकर बोले चैतन्य बघेल ..
1 min readChhattisgarh | Chaitanya Baghel said after coming out of Bhilai police station..
भिलाई। डॉक्टर खूब चांद बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पुलिस ने 4 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की। पुलिस ने चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है।
चैतन्य बघेल ने पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “पुलिस ने मुझे देर रात पूछताछ के लिए बुलाया था, मैं आज आ गया और अपना बयान दर्ज करवा दिया है। विवेचना जारी है।“
इस मामले में पुलिस ने चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है।पुलिस ने अटैक मामले में चैतन्य बघेल की भूमिका को लेकर पूछताछ की।