November 13, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Uniform Civil Code | यूसीसी के मुददे पर राजनीतिक दलों में जोरदार बहस, अब उपमुख्‍यमंत्री का बड़ा बयान

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Chairman of Innovation Commission met Governor Harichandan

रायपुर। देश में यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) के मुददे पर राजनीतिक दलों में जोरदार बहस छिड़ी हुई है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ के उपमुख्‍यमंत्री टीएस सिंहदेव ने यूनिफार्म सिविल कोड पर बड़ा बयान दिया है।

डिप्‍टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा, यह समय नहीं है। हमारा समाज अभी भी उस मानसिक स्थिति तक नहीं पहुंचा है, जिसमें देश के सभी नागरिक अपनी पारंपरिक प्रथाओं को छोड़ दें और कानून और खुद को एक कानून में बांधना। अभी मेरी राय में देश और देश के नागरिक समग्र रूप से समान नागरिक संहिता के लिए तैयार नहीं हो सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से गुरुवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव ने सौजन्य भेंट की और राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की। राज्य सरकार ने टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने की सूचना का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपत्र की प्रति को ट्वीट करके सिंहदेव को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *