August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रायपुर आयुर्वेद कॉलेज में खुले में दवाएं मिलने की खबर पर CGMSCL का स्पष्टीकरण

Spread the love

Chhattisgarh | CGMSCL’s clarification on the news of medicines being found in the open at Raipur Ayurveda College

रायपुर, 11 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर के श्री नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में आयुर्वेदिक दवाएं खुले में पड़ी होने की खबरों पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया है कि दवाओं की आपूर्ति पूरी तरह नियमबद्ध और गुणवत्ता नियंत्रण के तहत की गई थी।

मांग आधारित और नियमानुसार हुई आपूर्ति

CGMSCL ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए संबंधित आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा जो वार्षिक मांग प्रस्तुत की गई थी, उसी के आधार पर दवाओं की आपूर्ति की गई है। यह आपूर्ति सभी नियमों और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप की गई है।

CGMSCL की भूमिका स्पष्ट

कॉर्पोरेशन ने स्पष्ट किया कि उसकी भूमिका केवल उच्च गुणवत्ता वाली, परीक्षण-प्रमाणित औषधियों की आपूर्ति तक सीमित है। दवाओं का सुरक्षित भंडारण, वितरण और स्थानीय प्रबंधन संबंधित संस्थान की जिम्मेदारी होती है।

अधीक्षक ने दी स्थिति स्पष्ट

संस्थान के अधीक्षक ने CGMSCL को सूचित किया है कि सभी दवाएं अनुमोदित दिशानिर्देशों के अनुरूप ही संग्रहित की जा रही हैं। दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु सख्त निगरानी और सतर्कता प्रणाली लागू है और प्रत्येक दवा चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मरीजों को विधिवत वितरित की जा रही है।

CGMSCL की सख्त नीति

CGMSCL ने कहा कि वह गुणवत्ता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के सिद्धांतों पर काम करता है। सभी औषधियाँ Quality Control परीक्षण में पूर्ण रूप से उत्तीर्ण होने के बाद ही संस्थाओं को वितरित की जाती हैं।

कॉर्पोरेशन ने यह भी कहा कि दवाओं के खुले में होने की जो तस्वीरें मीडिया में आई हैं, वह स्थानिक और अस्थायी प्रशासनिक व्यवधान का परिणाम हैं। बिना पूर्ण जानकारी के CGMSCL को दोष देना एकतरफा और अनुचित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *