Chhattisgarh | CGMSCL ने दी कार्यप्रणाली व गुणवत्ता नियंत्रण पर सफाई, कहा – दोष नहीं छुपाएंगे, बल्कि पारदर्शिता से सुधारेंगे

Chhattisgarh | CGMSCL clarified on working process and quality control, said – will not hide the faults, but will improve them with transparency
रायपुर, 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) की कार्यप्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण व पारदर्शिता को लेकर बीते कुछ दिनों से मीडिया में उठे सवालों पर अब संस्था ने अधिकारिक रूप से तथ्यात्मक स्पष्टीकरण जारी किया है। CGMSCL ने स्पष्ट किया है कि वह गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए “Zero Tolerance Policy” के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करता है।
CGMSCL ने कहा है कि प्रेगनेंसी टेस्ट किट, IV ड्रिप सेट और सर्जिकल ब्लेड जैसी सामग्रियों पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उत्पादों के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। साथ ही निर्माता फर्मों को नोटिस जारी करने, स्टॉक वापसी और प्रतिस्थापन जैसी कार्रवाई भी तत्काल की गई है।
संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि मार्च 2025 में सामने आई कथित 2411 करोड़ रुपये की अनियमितता और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच प्रक्रिया के तहत दोषी फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। वहीं, संबंधित कर्मचारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच एजेंसियों को सभी दस्तावेज और तकनीकी सहयोग समय पर उपलब्ध कराया गया है।
पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया और डिजिटल निगरानी
CGMSCL ने बताया कि संस्था की टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह ई-गवर्नेंस आधारित है, जिसमें तकनीकी मूल्यांकन, क्वालिटी टेस्टिंग और वैध लाइसेंस की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाती है। संस्था नियमित रूप से दोषी आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध पेनल्टी, अनुबंध समाप्ति और ब्लैकलिस्टिंग जैसी कार्रवाई करता रहा है।
गुणवत्ता सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदम
CGMSCL ने कहा कि वह निरंतर सुधार की नीति पर काम कर रहा है और थर्ड पार्टी NABL टेस्टिंग, स्टॉक ट्रेसबिलिटी और डिजिटल लॉजिस्टिक्स मॉनिटरिंग जैसी व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा रहा है। संस्था का स्पष्ट कहना है कि वह किसी भी गड़बड़ी को छिपाने की बजाय, पारदर्शिता के साथ सुधार की दिशा में कार्य कर रहा है।
संस्था की प्रतिबद्धता
CGMSCL ने जनता को आश्वस्त किया कि वह राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओं को गुणवत्तायुक्त, सुरक्षित और समयबद्ध चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।