November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | केंद्रीय जीएसटी विभाग ने फर्जी फर्मों पर किया बड़ा प्रहार

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Central GST Department made a big attack on fake firms

रायपुर। केंद्रीय जीएसटी विभाग ने फर्जी फर्मों पर बड़ा प्रहार करते हुए बीते नौ महीने में 500 करोड़ रुपये की वसूली की है। इसमें से लगभग 155 से 180 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पिछले 45 दिनों में ही पकड़ी गई है।

वर्ष 2023 में 400 करोड़ की वसूली –

वर्ष 2023 में विभाग ने 400 करोड़ रुपये की वसूली की थी। केंद्रीय जीएसटी इन दिनों फर्जी फर्मों व नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच कर रहा है।

4,500 से ज्यादा व्यापारियों को नोटिस –

16 अगस्त से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश में 4,500 से ज्यादा व्यापारियों को विभाग ने नोटिस दिए गए हैं। साथ ही 13,500 से ज्यादा कारोबारियों की फाइलें खंगाली जा रही है।

अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा –

केंद्रीय जीएसटी का यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार नोटिस उन्हें भेजा गया है जिनके द्वारा लंबे समय से कम टैक्स जमा करने की बात सामने आ रही थी।

फर्जी फर्म चलाने वाले 19 आरोपित गिरफ्तार –

वर्ष 2017 से अब तक फर्जी फर्म चलाने वाले 19 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले वर्ष भी मई से जुलाई तक जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

कच्चे में लेन-देन की शिकायतें –

अधिकारियों के अनुसार, त्योहारी सीजन में टैक्स की हेराफेरी के साथ ही कारोबारी कच्चे में लेन-देन करते हैं। इसके चलते फार्मों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम भी बनाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *