March 29, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | महादेव सट्टा एप घोटाले में CBI की छापेमारी, भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे दीपक बैज

Spread the love

Chhattisgarh | CBI raids in Mahadev Satta App scam, Deepak Baij arrives to meet Bhupesh Baghel

दुर्ग। महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर CBI की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबियों और अधिकारियों के रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए।

CBI की छापेमारी और कांग्रेस का विरोध

CBI की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। दीपक बैज ने भूपेश बघेल से मुलाकात कर पूरी स्थिति पर चर्चा की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।

भूपेश बघेल ने क्या कहा?

CBI की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “यह विपक्ष को दबाने की कोशिश है। जब-जब हम जनता के मुद्दे उठाते हैं, तब-तब इस तरह की एजेंसी का दुरुपयोग किया जाता है।”

राजनीतिक माहौल गर्माया

CBI की छापेमारी के बाद प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी सरकार की साजिश करार दिया है, जबकि बीजेपी ने कहा कि CBI कानून के मुताबिक अपना काम कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *