March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | स्वामी आत्मानंद स्कूल के वॉशरूम में मिला कैमरा

Spread the love

Chhattisgarh | Camera found in the washroom of Swami Atmanand School

बिलासपुर. बिलासपुर के लिंगियाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बॉयज वॉशरूम में एक कैमरा मिला, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह कैमरा वॉशरूम में लगा हुआ था, और इस घटना के बाद अभिभावक, छात्र और प्रशासन ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।

स्कूल के प्रिंसिपल एम. के. मिश्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह कैमरा असली नहीं, बल्कि एक डमी कैमरा था। उन्होंने बताया कि यह कैमरा लड़कों द्वारा वॉशरूम में तोड़फोड़ करने की घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया था। वहीं, स्कूल कर्मचारियों ने खुलासा किया कि यह कैमरा प्रिंसिपल के ऑफिस से जुड़ा हुआ था, जहां लाइव वीडियो देखा जा सकता था।

घटना के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि वॉशरूम में कैमरा लगाना पूरी तरह से गलत है और इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *