August 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 14 मंत्रियों वाली कैबिनेट अवैध – भूपेश बघेल

Spread the love

Chhattisgarh | Cabinet with 14 ministers is illegal – Bhupesh Baghel


रायपुर।
छत्तीसगढ़ में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासत गरमा गई है। एक ओर भाजपा के भीतर असंतोष की चर्चा तेज है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने 14 मंत्रियों वाली कैबिनेट को ही अवैध करार दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाया कि 14 मंत्री बनाने के लिए क्या केंद्र सरकार से अनुमति ली गई है? उन्होंने कहा, हमारे कार्यकाल में भी अनुमति मांगी गई थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली थी। अब अगर अनुमति दी गई है तो उसे सार्वजनिक कियाजाए, अन्यथा यह नियुक्ति अवैधानिक है।

बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वरिष्ठ विधायकों की अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर उनमें आत्मसम्मान है तो उन्हें पार्टी के भीतर और बाहर खुलकर लड़ाई लड़नी चाहिए।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पसंद के बिना ही तीन नए मंत्रियों की नियुक्ति की गई है। बैज ने दावा किया कि एक मंत्री अडानी की पसंद पर, एक संघ के दबाव पर और एक चुनावी सौदेबाजी के चलते मंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुभवी और सक्रिय विधायकों को दरकिनार कर दिया गया है।

बैज ने भविष्यवाणी की कि इस विस्तार से भाजपा में अंतर्कलह और बढ़ेगी और संभव है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा न कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *