छत्तीसगढ़ : 21 जुलाई से LOCKDOWN पर बोले केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, आखिर क्यों लेना पड़ा फैसला… ऐसी है गाइडलाइन
1 min read
रायपुर । राज्य की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में 21 जुलाई के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया है। यह लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा और इसका पूरा निर्णय जिलेवार कलेक्टरों पर निर्भर करेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। कृषि व केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से वार्तालाप में मुख्यमंत्री संग हुई बैठक में लिए गए अहम निर्णयों को जनता के सामने स्पष्ट किया।
जिसका प्रारूप thenewswave.com आपको बता रहा है-
1. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण फैलने की गति और रोकथाक पर मंत्रिमंडल के साथियों के साथ समीक्षा की।
2. मंत्रिमंडल की बैठक में 5 हजार टेस्ट हर दिन हो रहे उसे 10 हजार करने का लक्ष्य रखा है।
3. संक्रमण के फैलाव को देखते हुए PPE किट मास्क मेडिसिन खरीदी के लिये स्वास्थ्य विभाग खुली छूट दी है। सरकार राशि की कमी आने नही देंगी।
4. नगरीय क्षेत्र में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसलिये टेस्टिंग के लिये मैन पावर की भर्ती के लिये स्वास्थ्य विभाग विज्ञापन जारी कर भर्ती करे।
5. बीरगांव में संक्रमण को देखते सभी लोगों का 100 प्रतिशत टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है।
6. गोधन न्याय योजना 20 जुलाई को शुरुआत हो रही है।
7. लॉक डाउन को लेकर कलेक्टर को पूरे अधिकार दिए गए है।
8. Lockdown 2 के तरह अतिआवश्यक सेवा को छोड़ कर लॉक डाउन कर सकेंगे।
9. लॉक डाउन 7 दिन तक होगा।
10. कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा नगरीय क्षेत्रों में ज्यादा है इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि एहतियात बरते है और मुंह पर मास्क लगाकर ही कहीं आना-जाना करें।समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें व हाथ को अवश्य धोएं। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पर उन्हें अटूट विश्वास है। अभी संकट का समय है लेकिन देश व छत्तीसगढ़ मिलकर कोरोना से जंग अवश्य जीतेगा।