March 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Budget Session | जल जीवन मिशन पर विधानसभा में हंगामा, जवाब न मिलने पर विपक्ष का वॉकआउट

Spread the love

Chhattisgarh Budget Session Uproar in Assembly over Jal Jeevan Mission, opposition walkout after not getting answer

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने विभागीय मंत्री से सवाल किए, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर सदन से वॉकआउट कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन की स्थिति बदहाल है। नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन ठप है, और विधायकों को एक ही सवाल तीन-तीन बार पूछना पड़ रहा है। जब सत्ता पक्ष के विधायक भी असंतुष्ट हैं, तो स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।”

बघेल ने आरोप लगाया कि मंत्री बिना तैयारी के सदन में आ रहे हैं, जिससे सरकार की लापरवाही उजागर होती है।

ईडी की कार्रवाई पर भी साधा निशाना

ईडी की लगातार हो रही छापेमारी पर भूपेश बघेल ने कहा, “जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ईडी और आईटी की कार्रवाई हो रही है। इन एजेंसियों का काम सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करना रह गया है। अगर सच में निष्पक्ष जांच करनी है, तो दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय और छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे व एकात्म परिसर का भी हिसाब लिया जाए।”

विधानसभा में हुए इस हंगामे से साफ है कि जल जीवन मिशन योजना पर सरकार कटघरे में है, और विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के मूड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *