February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा

Spread the love

Chhattisgarh | Budget preparations for the financial year 2025-26 intensified, departmental review under the chairmanship of Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री के विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी मौजूद रहे।

इन विभागों के बजट प्रस्तावों पर हुई चर्चा

बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, आबकारी, परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, खनिज साधन एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, कृषि विभाग की सचिव शहला निगार, ग्रामोद्योग सचिव यशवंत कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार आगामी बजट में आर्थिक विकास, अधोसंरचना, शिक्षा और सुशासन को प्राथमिकता देने की रणनीति बना रही है। आने वाले दिनों में बजट का प्रारूप अंतिम रूप लेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *