Chhattisgarh Budget 2022-23 | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश कर रहे हैं बजट, इन सभी मुद्दों पर है फोकस, देखिए LIVE, क्या है ख़ास …
1 min readChief Minister Bhupesh Baghel is presenting the budget, the focus is on all these issues, watch LIVE, what is special …
रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया हैं। वही, सरकार से हर वर्ग को कुछ बेहतर की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करने से पहले मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत होगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट हैं। छत्तीसगढ़ के बजट में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी पर फोकस हैं।
राज्य सरकार का फोकस नरवा गांव में पैदा होने वाले उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने तथा उन उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए सभी ब्लॉकों में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क खोले जाएंगे। इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जाएगा। इसी तरह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश में आत्मानंद हिंदी माध्यम से स्कूल भी खोले जाएंगे। इसके लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने गोठानों को इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।