Chhattisgarh Breaking | संविदा चिकित्सा शिक्षकों को नए साल की सौगात, सैलरी में बढ़ोतरी की मांग पर लगी मुहर
1 min read
रायपुर | छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के संविदा चिकित्सा शिक्षकों को नए साल की सौगात दी है। दरअसल, सरकार ने संविदा चिकित्सकों की सैलरी में बढ़ोतरी की मांग पर मुहर लगा दी है, बताया जा रहा है कि बढ़ी हुई सैलरी जनवरी माह से मिलेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि संविदा चिकित्सा शिक्षक लंबे समय से वेतन में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आखिरकार साल 2020 के अंत में सरकार ने उनकी मांग पर मुहर लगा दी है। अब सरकार के फैसले के बाद संविदा चिकित्सा शिक्षकों को जनवरी माह से सैलरी बढ़कर मिलेगी।