Chhattisgarh Breaking | छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम बदले
1 min readChhattisgarh Breaking | Names of schemes changed in Chhattisgarh
रायपुर. राजीव गांधी स्वावलंबन योजना अब पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना कह लाएगा। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने इसके साथ ही राजीव गांधी के नाम पर चल रही एक और योजना का नाम बदल दिया है। दोनों योजना नगरीय प्रशासन विभाग की है। योजनाओं का नाम बदले जाने के संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने आज ही आदेश जारी किया है।
राज्य सरकार ने राजीव गांधी के नाम वाली जिस दूसरी योजना का नाम बदला है वह है राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना अब यह योजना पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना कह लाएगी।
बता दें कि प्रदेश में 2018 में हुए सत्ता परिवतर्न के बाद से योजनाओं के नाम को लेकर सियासत हो रही है। 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने करीब आधा दर्जन योजनाओं का नाम बदल दिया था, जब बीजेपी सरकार भी योजनाओं का नाम बदली रही है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उन्हीं योजनाओं का नाम बदला जा रहा है जिनका नाम कांग्रेस सरकार ने बदला था।