Chhattisgarh Breaking | आकाशीय बिजली गिरने की बड़ी दुर्घटना, 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, प्रशासन मौके पर
1 min readChhattisgarh Breaking | Major accident due to lightning, 8 people including 5 school children died, administration on the spot
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है।
घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में हुई, जहां तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। हादसे के वक्त स्कूली बच्चे अपने घर लौट रहे थे, लेकिन बिजली की चपेट में आ गए। इसके अलावा, चार युवक भी बिजली की चपेट में आए।
घटना सोमानी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। कलेक्टर भी मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस भेजी गई है।
यह घटना राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।