January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Breaking | सीजीपीएससी मेन्स रिजल्ट जारी, चयनित अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तैयारी शुरू, ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन अनिवार्य

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Breaking | CGPSC Mains Result released, preparation for interview started for selected candidates, online document verification mandatory

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जून 2024 में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीजीपीएससी की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. 703 अभ्यर्थियों का सलेक्शन इंटरव्यू के लिए किया गया है.

सीजीपीएससी 2023 परीक्षा कब हुई थी –

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 3597 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया था. पीएससी की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर 703 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार से लिए चिन्हांकित किया है.

साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाइन दर्ज करना होगा. इसे ऑनलाइन दर्ज करने की डेट अलग से जारी की जाएगी.

सीजीपीएससी मेंस रिजल्ट –

इंटरव्यू से पहले ओरिजनल डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन जरूरी: चयनित अभ्यर्थियों को अपने इंटरव्यू से एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा. जो अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग नहीं पहुंचेंगे वे इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे. सीजीपीएससी मेन्स परीक्षा 2023 में चिन्हांकित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की डेट और पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *