January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Breaking | नक्सली हमले में आईटीबीपी 53वीं बटालियन के 2 जवान शहीद

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Breaking | 2 soldiers of ITBP 53rd battalion martyred in Naxalite attack

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए। घटना कोडलियर के समीप जंगल में हुई जब जिला नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान से वापसी के दौरान लगभग साढ़े 11 से 12 बजे के बीच हुई।

शहीद जवानों के नाम –

– अमर पंवार, 36 वर्ष, जिला सतारा, महाराष्ट्र, आईटीबीपी 53वीं बटालियन
– के. राजेश, 36 वर्ष, जिला कडप्पा, आंध्र प्रदेश, आईटीबीपी 53वीं बटालियन

घायल जवानों के नाम –

– अरविंद सर्फे, बस्तर फाइटर
– अनिल कुंजाम, आरक्षक, मोहंदी कैंप में कार्यरत

घायल जवानों की हालत सामान्य है और उनका उपचार अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *