Chhattisgarh | राज्योत्सव में गूंजेगी वीरता – 14 पुलिस जवानों को मिलेगा शौर्य पदक

Spread the love

Chhattisgarh: Bravery will resonate at the State Festival – 14 police personnel will receive gallantry medals.

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार ड्यूटी के दौरान असाधारण बहादुरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ से सम्मानित करेगी। यह अलंकरण समारोह 5 नवंबर को राज्योत्सव स्थल, रायपुर में आयोजित होगा।

शासन ने वर्ष 2025 के लिए ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ प्राप्त करने वाले 14 पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है। इसमें सबसे ऊपर शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुजें (सुकमा) का नाम शामिल है, जिन्होंने नक्सली मोर्चे पर शहादत दी थी।

इनके अलावा बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिलों के बहादुर जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। सूची में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं —

शहीद श्री आकाश राव गिरपुजें, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – सुकमा

निरीक्षक धरम सिंह तुलावी – बीजापुर

सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू – बीजापुर

शहीद प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र कुमार शोरी – नारायणपुर

महिला आरक्षक निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स – नारायणपुर

आरक्षक विजय पुनेम – बीजापुर

आरक्षक रामेश्वर ओयामी – दंतेवाड़ा

आरक्षक राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक मोहन लाल करटम – दंतेवाड़ा

आरक्षक संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

आरक्षक जामू रामको, बस्तर फाइटर्स – दंतेवाड़ा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *