Chhattisgarh | बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाने हुई शुरुआत, 37 कार्यालय में टीकाकरण केंद्र
1 min read
रायपुर। देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगने की शुरुआत हो गई। बीमार बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाया जा रहा हैं। दोनों डोज लगने के बाद 9 माह की अवधि पूरा करने वालों को बूस्टर डोज लगेगा।
बता दे कि रायपुर जिले के सभी फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमोंबिड व्यक्तियों को आज से प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया है। ऐसे सभी हितग्राहियों जिन्हें दूसरे डोज की अवधि 9 माह पूर्ण कर ली हो केवल उन्हें ही बूस्टर डोज लगाया जाएगा।
रायपुर जिले के 37 कार्यालयों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल पंडरी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय सहित 37 कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।