Chhattisgarh | रद्दी के भाव गई बेची लाखों रुपयों की किताब
1 min readChhattisgarh | Book worth lakhs of rupees sold at throwaway price
रायपुर। बिलासपुर में स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां मौजूदा शिक्षा सत्र में बच्चों को दी जाने वाली किताबेंरद्दी के भाव पर कबाड़ियों को बेच दी गईं। यह किताबें राजधानी रायपुर के सिलियारी स्थित रियल बोर्ड पेपर मिल में बेची गईं, जिनकीकीमत लाखों रुपये थी।
इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया है और आईएएस राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठनकिया गया है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
– राजेंद्र कटारा (आईएएस), प्रबंध संचालक, छग पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर
– डॉ योगेश शिवहरे, अतिरिक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, छग रायपुर
– राकेश पाण्डेय, संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, रायपुर
– प्रेम प्रकाश शर्मा, महाप्रबंधक, छग पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर
– कलेक्टर रायपुर द्वारा नामांकित जिला प्रशासन के अधिकारी
जांच समिति मंगलवार से अपना काम प्रारंभ करेगी और अपनी रिपोर्ट और अनुशंसा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाईकरेगी।