Chhattisgarh | फांसी पर लटकी मिली 10 साल के लड़के की लाश

Chhattisgarh | Body of a 10-year-old boy found hanging
बिलासपुर 22 मार्च 2025। जिले के गोविंद नगर, सिरगिट्टी में 10 साल के मासूम विवेक पैकरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाला विवेक गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आया था, लेकिन शनिवार दोपहर उसका शव घर के पोर्च में फांसी से लटका मिला। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे हुई रहस्यमयी मौत?
बेलगहना दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा विवेक अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था। घटना के वक्त बुआ घर पर नहीं थीं और विवेक अकेला था। दोपहर करीब 1 बजे सफाईकर्मियों ने मकान के पोर्च में उसे फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
आत्महत्या या साजिश? उठ रहे कई सवाल
मामले को रहस्यमय बनाने वाले कुछ अहम पहलू सामने आए हैं —
– क्या 10 साल का बच्चा खुद से फांसी लगा सकता है?
– घटना के वक्त कोई घर पर मौजूद नहीं था, तो आखिर क्या हुआ?
– मकान में सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन वे सिर्फ रात में चालू किए जाते थे!
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
परिवार में मचा कोहराम
इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि 10 साल का मासूम खुद से ऐसा कदम कैसे उठा सकता है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल, इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।