January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Board Result 2024 | 10वीं-12वीं के विद्यार्थीयों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से री-चेकिंग के लिए कर सकते है आवेदन

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Board Result 2024 | Big news for 10th-12th students, you can apply for re-checking from this date.

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को माशिमं पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया है।

दो दिन शनिवार तक माशिमं के पास 12वीं के 1000 से ज्यादा आवेदन पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए आ चुके हैं। वहीं, 10वीं के छात्रों ने 500 तक आवेदन किए हैं। परीक्षार्थियों के पास 24 मई तक फार्म भरने का समय है।

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि आरटी/आरवी/पीसी के लिए आवेदन आना शुरू हो गया है। दो दिन में ही सैकड़ों परिक्षाथियों के आवेदन माशिमं को मिल चुके हैं। परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर छात्रों को आरटी/आरवी/पीसी के आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *