Chhattisgarh | साल के आखिरी दिनों में राजधानी में फिर खूनखराबा

Spread the love

Chhattisgarh: Bloodshed erupts again in the capital in the last days of the year.

रायपुर, 24 दिसंबर। राजधानी रायपुर में साल के अंतिम दिनों में एक बार फिर हत्या की घटना सामने आई है। पिछले साल की तरह इस साल भी नए साल से पहले अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर रात शराब को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, शराब पीने के दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान सन्नी साहू ने दुर्गेश धृतलहरे पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सन्नी साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या के पीछे के अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर तब जब नया साल नजदीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *