Chhattisgarh | “BJP neither wants opposition nor democracy” – Congress MP Shashikant Senthil roared in Raipur.
रायपुर। कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है। रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंथिल ने कहा कि बीजेपी को न मजबूत विपक्ष चाहिए और न ही स्वस्थ लोकतंत्र। उसका मकसद कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों को खत्म करना है, और नेशनल हेराल्ड मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
सेंथिल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में अदालत ने कई सवाल खड़े किए हैं और यह साफ हो गया है कि बिना ठोस अपराध के आरोप लगाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी शिकायत के आधार पर ईडी ने कार्रवाई की और बिना किसी प्रत्यक्ष आपराधिक लेन-देन के पीएमएलए जैसे सख्त कानून का इस्तेमाल किया गया। यह जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग का साफ मामला है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ने मनरेगा को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ नाम बदलने की योजना नहीं रही, बल्कि इसकी मूल भावना को ही खत्म किया जा रहा है। पहले यह मांग आधारित योजना थी, लेकिन अब इसे सीमित बजट में बांध दिया गया है, जिससे पंचायत स्तर पर मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा।
सेंथिल ने आरोप लगाया कि 60:40 जैसे नए प्रावधान लागू कर खेती के सीजन में रोजगार के अवसर सीमित किए जा रहे हैं। साथ ही अब यह फैसला भी केंद्र सरकार करेगी कि किस राज्य में मनरेगा का काम चलेगा और किस राज्य में नहीं, जो सीधे तौर पर संघीय ढांचे और राज्यों के अधिकारों पर हमला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन जनविरोधी फैसलों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। जिस तरह केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े थे, उसी तरह मनरेगा से जुड़े फैसले भी वापस लेने होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
