February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भाजपा राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही – पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

Spread the love

Chhattisgarh | BJP is trying to suppress Rahul Gandhi’s voice – former minister Amarjeet Bhagat

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी पर FIR को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भगत ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी देश के नेता हैं और संविधान देश की आत्मा है। अगर राहुल गांधी पर आंच आई, तो लोग जान दे देंगे।”

इसके साथ ही भगत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से इस्तीफा देकर निकले नेताओं की वापसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में फिर से नेताओं की वापसी के लिए बनी समिति का निर्णय सही है, क्योंकि यह समिति के निर्णय पर आधारित होगा, न कि किसी एक व्यक्ति के ऊपर। भगत ने यह भी कहा कि अगर किसी ने गलती मानी है तो उसे माफ कर देना चाहिए।

बृहस्पत सिंह द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से माफी मांगने पर भगत ने कहा, “दोनों के बीच अंतरंग संबंध हैं, मैंने इसे करीब से देखा है। क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात।”

प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। भगत ने इन घुसपैठियों की सूची और तस्वीरें जारी करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ दावे करती है, लेकिन अब तक किसी को भी पकड़ नहीं पाई है। साथ ही विजय शर्मा की आलोचना करते हुए भगत ने कहा कि यह काम उनके लिए आसान नहीं है, क्योंकि घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में चुनौतीपूर्ण हालात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *