Chhattisgarh | बीजेपी अंग्रेजों की औलाद – टीएस सिंहदेव

Spread the love

Chhattisgarh | BJP is the child of the British – TS Singhdev


रायपुर।
छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता
टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी को “अंग्रेजों का औलाद” बताते हुए कहा कि उनकी सोच हमेशा जनता के खिलाफ रही है।

सिंहदेव के इस बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।

ओपी चौधरी का पलटवार

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सिंहदेव के आरोपों को खारिज कर पलटवार किया। उन्होंने कहा,

“अंग्रेजों के कौन करीब थे, यह इतिहास सब जानता है। बीजेपी तो देश की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने में जुटी है।”

उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, सोनिया गांधी ने रिमोट से सरकार चलाई और पीएम से कहलवाया कि देशपर पहला हक माइनॉरिटी का है।

चुनावी मौसम में सियासी संग्राम

सिंहदेव और चौधरी के बीच यह जुबानी जंग आने वाले चुनावी मौसम में नया मोड़ ला सकती है। कांग्रेस जहां बीजेपी पर इतिहास के सहारे हमला कर रही है, वहीं बीजेपी खुद को राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक मूल्यों का पैरोकार बताकर पलटवार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *