Chhattisgarh | Bihar minister Nitin Naveen met CM Vishnudev Sai, discussed development cooperation
रायपुर, 28 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग और विकास कार्यों को लेकर सौहार्द्रपूर्ण चर्चा की।
मुख्यमंत्री साय ने नितिन नवीन का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें शॉल एवं नंदी की प्रतीक प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक किरण देव और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह भी मौजूद रहे।
इस मुलाकात को दोनों राज्यों के बीच बेहतर संबंध और आपसी संवाद को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
