Chhattisgarh | नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 3 महिला नक्सली ढेर

Chhattisgarh | Big success in anti-Naxal operation, 3 female Naxalites killed
राजनांदगांव। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कान्हा किसली नेशनल पार्क के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह हॉक फोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 महिला नक्सली मारी गईं।
मुठभेड़ कान्हा के मुक्की क्षेत्र में हुई, जहां जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। करीब डेढ़ से दो घंटे तक चली इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने तीन वर्दीधारी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद
बालाघाट आईजी संजय सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से जवानों को अत्याधुनिक हथियार मिले हैं, जिनमें इंसास, एसएलआर और 3-नॉट-3 राइफलें शामिल हैं। मारी गई नक्सलियों के संबंध कान्हा-भोरमदेव नक्सल डिवीजन से होने की संभावना जताई जा रही है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों के घायल होने की आशंका है, क्योंकि गोलीबारी के दौरान जंगल में चीख-पुकार की आवाजें भी सुनाई दी थीं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।