January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: 15 नक्सलियों को मार गिराया, केंद्रीय गृहमंत्री ने दी बधाई

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Big success for security forces on Chhattisgarh-Odisha border: 15 Naxalites killed, Union Home Minister congratulated

रायपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत 15 नक्सलियों को मार गिराया है। इस सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर इसे नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत बताया।

गृहमंत्री का बयान

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:

“नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के इस सफल अभियान के लिए जवानों को बधाई देता हूं।”

19 जनवरी की रात ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में माओवादियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के अनुसार, क्षेत्र में लगभग 60 नक्सली छिपे हुए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ई-30 बल, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस के एसओजी के साथ अंतरराज्यीय ऑपरेशन शुरू किया।

चारों तरफ से घेरा और मुठभेड़

मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली कैडर समेत कुल 15 नक्सली मारे गए। ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 1 एसएलआर राइफल, गोला-बारूद, आईईडी, और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

अभियान अब भी जारी

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में नक्सलियों के संभावित ठिकानों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है, और आने वाले दिनों में और बड़ी सफलताओं की उम्मीद है।

नक्सलवाद को बड़ा झटका

इस ऑपरेशन के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की बढ़ती पकड़ साफ दिख रही है। केंद्रीय और राज्य सरकारों का संकल्प है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *