Chhattisgarh | सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी! नक्सलियों के प्लांट किए 3 IED को बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय
1 min readChhattisgarh | Big success for security forces! Bomb disposal squad defused 3 IEDs planted by Naxalites
बीजापुर। बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कर बीडीएस टीम व डॉग स्क्वाड की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ 168 ई कंपनी मोकुर की टीम शुक्रवार को एरिया डॉमिनेशन पर पेद्दागेलूर की ओर निकली थी।
डी-माइनिंग के दौरान सीआरपीएफ व बीडीएस की टीम के द्वारा नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 4- 4 किलो वजनी 3 आईईडी 10 -10 मीटर की दूरी पर प्लांट कर रखा था। जिसे बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड की मदद से आईईडी बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने आईईडी सूखे पत्तों के बीच चट्टानों के बीच व जमीन के अंदर लगा रखा था। सभी एंटी हेंडलिंग मेकेनिजम के साथ लगाये गए थे। सुरक्षबल के जवानों की सतर्कता व सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।