Chhattisgarh | आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
1 min readChhattisgarh | Big statement from Deputy CM Vijay Sharma on complaints of irregularities in constable recruitment process
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायतें आएंगी, वहां सख्त जांच कराई जाएगी। सरकार पीछे नहीं हटेगी।
क्या है मामला –
राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई। लगभग 3,000 अभ्यर्थियों के अंकों की गलत एंट्री की गई। इस गड़बड़ी में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें एक अभ्यर्थी और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। मामले की जांच के लिए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है।
गृहमंत्री का भरोसा –
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “एक भी सिलेक्शन जुगाड़ से नहीं होगा। हर चयन शुद्धता और पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा।”
कांग्रेस का हमला –
कांग्रेस ने इस भर्ती घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “युवाओं के हक को बेचा गया है। शिकायत करने वालों को ही जेल में डाल दिया गया है।”
FIR और जांच –
गड़बड़ी में शामिल अभ्यर्थी, कंपनी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अन्य जिलों में भी भर्ती प्रक्रिया की जांच होगी।
छत्तीसगढ़ में 5,967 आरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।