Chhattisgarh | Big setback in liquor scam, Supreme Court rejects Anwar Dhebar’s bail
रायपुर, 15 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। सोमवार को हुई सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि मामले की गंभीरता और साक्ष्यों को देखते हुए अनवर को जमानत नहीं दी जा सकती।
गौरतलब है कि अनवर ढेबर को इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया है, जिस पर राज्य में शराब बिक्री से जुड़े करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार को संगठित रूप से अंजाम देने का आरोप है।
इससे पहले सरकार ने इस घोटाले से जुड़े 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने शराब सिंडिकेट में सक्रिय भूमिका निभाई और घोटाले के जरिए 88 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में तफ्तीश तेज कर दी है।
राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा सरकार ने इसे कांग्रेस शासनकाल का सबसे बड़ा घोटाला बताया था, वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मौजूदा सरकार केवल विपक्ष को दबाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
अब सभी की निगाहें EOW की आगामी जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे घोटाले की परतें और खुलने की उम्मीद है।