Chhattisgarh | डॉ पूजा चौरसिया मौत मामले में बड़ा खुलासा
1 min readChhattisgarh | Big revelation in Dr. Pooja Chaurasia death case
बिलासपुर। बिलासपुर के बहुचर्चित डॉक्टर पूजा चौरसिया की संदिग्ध मौत की सीआईडी जांच में अहम खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ पूजा की मौत खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या और रेप का मामला है। CID ने जिम ट्रेनर सूरज पाण्डेय के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज करने की सिफारिश की है।
यह मामला 10 मार्च 2024 को सामने आया था, जब पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था, जबकि परिजन इससे संतुष्ट नहीं थे और प्राइवेट फॉरेंसिक एजेंसी से जांच कराई, जिसमें हत्या की संभावना जताई गई। बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर CID ने मामले की जांच की, और अब पुष्टि की गई है कि पूजा के साथ रेप के बाद उसे हत्या कर दी गई थी।
CID ने जांच में 50 से अधिक लोगों के बयान, आरोपी सूरज के ब्लड सैंपल, डीएनए और कॉल डिटेल्स को शामिल किया है। हालांकि, पुलिस की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है और पूजा के परिजन पति और ससुराल वालों की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आगे कानूनी लड़ाई की बात कर रहे हैं।