November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर | महिला सब इंजीनियर पर लकड़ी के बत्ते से हमला, खून से हुई लथपथ, सरकारी महिला कर्मचारीयों की सुरक्षा पर उठा सवाल

1 min read
Spread the love

 

धमतरी। आज महिला आरक्षक के साथ मारपीट का मामला शांत नहीं हुआ कि एक महिला सब इंजीनियर पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर उसके साथ मारपीट की गई है।

बताया गया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमदी में हुई। ग्रामीण मुरारी ढीमर अपने घर के पास अतिक्रमण कर रहा था, जिसकी शिकायत के बाद नगर पंचायत की ओर से उसे नोटिस भी भेज दी गई थी। उसके बाद भी वह अतिक्रमण कर ही रहा था, जिसकी रोकथाम के लिये नगर पंचायत में पदस्थ एक महिला सब इंजीनियर मौके पर पहुंचकर उसे अतिक्रमण करने से मना कर रही थी। इतने में तैश में आकर आरोपी मुरारी ढीमर ने उस पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया, हमले से वह घायल हुई है। इस सम्बंध में अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन ने बताया कि आरोपी पर धारा 186, 353, 294, 323 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे कार्यवाही की जा रही है।

एक ही दिन में दो शासकीय महिला कर्मियों पर हमला तो आम लोगों की कैसे होगी हिफाजत

ईधर ज्ञात हो कि एक ही दिन में कुछ ही घण्टे के भीतर महिला आरक्षक और महिला सब इंजीनियर पर हमला हुआ है, जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि जिले में कौन कितना सुरक्षित है। जहां जनप्रतिनिधियों शासकीय कर्मचारियों पर हमले हो रहे, वहां, आम इंसान किससे सुरक्षा की उम्मीद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *