Chhattisgarh Big News | जशपुर को मिला स्पोर्ट स्टेडियम की सौगात, आदिवासी खिलाड़ियों को मिलेगा ओलंपिक तक पहुंचने का मौका

Chhattisgarh Big News | Jashpur gets gift of sports stadium, tribal players will get a chance to reach Olympics
जशपुर। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मांग पर स्पोर्ट स्टेडियम की घोषणा की। कहा इसी स्टेडियम में खेला हुआ आदिवासी खिलाड़ी ओलंपिक खेलेगा।यही शुभकामना है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान ही उन्होंने जशपुर को बड़ी सौगात दी है.
बिरसा मुंडा जयंती (15 नवंबर) के उपलक्ष्य में आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पदयात्रा के लिए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम साय कर रहे हैं, जिसमें कई केबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ 10,000 से अधिक ‘माई भारत यूथ वालंटियर्स’ भी शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि और अनेक कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया है.