January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Big News | दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी ने स्वीकार की हार, विरोध दिवस मनाने किया ऐलान

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Big News | Dandakaranya Special Zonal Committee accepted defeat, announced to celebrate protest day

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 अक्टूबर को हुए नक्सल एनकाउंटर के बाद नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी ने एक पर्चा जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 38 नक्सली मारे गए हैं। पर्चे में बताया गया है कि नक्सलियों की कमांडर नीति बीमार थी और हथियार उठाने के हालात में नहीं थी।

नक्सलियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मुठभेड़ में स्थानीय आदिवासियों की भी हत्या हुई है। इसके विरोध में नक्सलियों ने 21 और 22 अक्टूबर को देशभर में विरोध दिवस मनाने के लिए आह्वान किया है।

दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम 3 अक्टूबर को थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में पूर्वी में गश्त पर निकली थी। इसी दौरान नेंदूर-थुलथुली के जंगल में 4 अक्टूबर को सुबह से लेकर रात तक पुलिस-नक्सल मुठभेड़ हुई, जिसमें 38 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। यह मुठभेड़ इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *