January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh big news | छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा का ऐलान, दो महीने में मिलेगा पुनः परीक्षा का मौका

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh big news | Announcement of centralized examination of 5th and 8th class in Chhattisgarh, opportunity for re-examination will be available in two months.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीकृत परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए, जिसके तहत राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।

पिछले वर्ष 2010-11 में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त किया गया था, जिसके बाद से किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाता था। हालांकि, विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर डालने वाले इस निर्णय को देखते हुए अब एक बार फिर से केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इस परीक्षा का आयोजन हर शैक्षणिक सत्र में होगा। यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे परीक्षा के दो महीने के भीतर फिर से परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, और यह परीक्षा मार्च माह में जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *