March 28, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Big News | 850 स्पेशल एजुकेटर के पद स्वीकृत

Spread the love

Chhattisgarh Big News | 850 posts of special educators approved

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 में संशोधन करते हुए स्पेशल एजुकेटर के पद को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने राजपत्र में संशोधन भी जारी कर दिया है।

स्पेशल एजुकेटर के लिए स्वीकृत पद

राज्य में अलग-अलग स्तरों पर कुल 850 स्पेशल एजुकेटर के पद स्वीकृत किए गए हैं —

– माध्यमिक स्तर – 232 पद (वेतनमान: लेवल 8)
– उच्च माध्यमिक स्तर – 140 पद (वेतनमान: लेवल 8)
– प्राथमिक स्तर – 478 पद (वेतनमान: लेवल 6)

इस संशोधन के बाद स्पेशल एजुकेटर भी व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक जैसे पदों के साथ जुड़ेगा।

क्या है बी.एड स्पेशल एजुकेशन?

बी.एड स्पेशल एजुकेशन एक शिक्षण डिग्री प्रोग्राम है, जो मानसिक, शारीरिक या बौद्धिक रूप से दिव्यांग छात्रों को विशेष शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित करता है। इस कोर्स का उद्देश्य विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को समान अवसर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है।

राज्य सरकार के इस फैसले से दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार योग्य शिक्षक मिल सकेंगे, जिससे उनके सीखने की प्रक्रिया सुगम होगी और उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *