February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | USAID फंडिंग पर बड़ा विवाद, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर सीएम विष्णु देव साय का बड़ा आरोप

Spread the love

Chhattisgarh | Big controversy over USAID funding, CM Vishnu Dev Sai’s big allegation regarding conversion in Chhattisgarh

रायपुर। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनते ही USAID (यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) को बंद करने का फैसला किया गया, जिससे अब कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ का भी नाम जुड़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के कुछ एनजीओ को USAID से मिली फंडिंग का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया गया।

धर्मांतरण को लेकर सीएम साय ने उठाए गंभीर सवाल

एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने की स्वतंत्रता है। लेकिन कुछ संगठन गरीबी, अशिक्षा, इलाज और लोक-परलोक के नाम पर जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ एजेंसियां स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर विदेशों से पैसा तो लेती हैं, लेकिन इसकी आड़ में लोगों को गुमराह कर धर्मांतरण कराती हैं। उन्होंने इस मामले में गंभीर जांच की जरूरत बताते हुए कहा कि यह देखना जरूरी है कि जिन उद्देश्यों के लिए एनजीओ को पैसा दिया जाता है, क्या वे वाकई उसी में खर्च कर रहे हैं या नहीं।

USAID फंडिंग पर सवाल, सरकार करा सकती है जांच

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस बयान के बाद USAID की फंडिंग से जुड़े एनजीओ निशाने पर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस मामले की गहराई से जांच करा सकती है और यदि गड़बड़ी पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे मामले ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर आगे क्या कदम उठाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *