Chhattisgarh | CGMSC घोटाले में बड़ा एक्शन, EOW ने 5 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh | Big action in CGMSC scam, EOW arrested 5 officers
रायपुर 22 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (CGMSC) के चर्चित रीएजेंट खरीदी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में CGMSC के दो जीएम समेत हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनिल परसाई भी शामिल हैं। कुछ ही देर में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अधिकारियों की सूची
वसंत कौशिक (CGMSC)
डॉ. अनिल परसाई (डिप्टी डायरेक्टर, हेल्थ डिपार्टमेंट)
शिरौंद्र रावटिया
कमलकांत पाटनवार
दीपक बांधे
पहले ही गिरफ्तार हो चुका है सप्लायर
इस मामले में पहले ही मोक्षित कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शाशांक चोपड़ा को EOW गिरफ्तार कर चुकी है। अब CGMSC और हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद घोटाले में नए खुलासे होने की संभावना है।
बजट सत्र खत्म होते ही EOW का बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होते ही EOW ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। घोटाले में अब तक दो IAS अधिकारियों समेत CGMSC और हेल्थ विभाग के कई अफसरों से लंबी पूछताछ हो चुकी है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।
CGMSC घोटाले में ईओडब्लू की यह कार्रवाई सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाती है। आने वाले दिनों में इस घोटाले में और बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है।