Chhattisgarh | रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद बड़ा एक्शन
1 min readChhattisgarh | Big action after fire incident in Mekahara Hospital, Raipur
रायपुर। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर में हाल ही में आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन नेबड़ा कदम उठाया है। घटना के बाद फायर सिस्टम के मेंटेनेंस के लिए तत्काल बजट की अनुमति मिल गई है और अस्पताल के फायरफाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा अस्पताल में फायर सिस्टम का ऑडिट भी किया जाएगा।
मेकाहारा अस्पताल में आग लगने की घटना 5 नवंबर को हुई थी, जिसमें ऑपरेशन थिएटर में आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मचगया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। घटना में डॉक्टर और मरीज को सुरक्षित बाहरनिकाला गया था।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर एसएसपीसंतोष सिंह समेत पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, कर्मचारी, तहसीलदार और जोन कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौकेपर पहुंचे थे।