Chhattisgarh | Bhupesh met Lakhma in jail, said – an innocent person was kept in jail for a year!
रायपुर। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां उन्होंने पिछले करीब एक साल से जेल में बंद लखमा से मुलाकात की।
जेल से बाहर निकलने के बाद भूपेश बघेल ने बीजेपी और जांच एजेंसियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि निर्दोष लखमा को एक साल से ED-EOW ने जेल में बंद कर रखा है, अब तो बीजेपी के नेता भी यह मानने लगे हैं। सवाल यह है कि अगर निर्दोष हैं तो FIR क्यों और कार्रवाई क्यों?
भूपेश ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि मैंने अपने बेटे को छुड़ा लिया। अगर मेरा चलता, तो वह जेल जाता ही क्यों? ED ने कवासी लखमा की रिप्लाई फाइल तक नहीं की है। बीजेपी के लोग घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।”
बीजेपी ने उठाए सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को जमानत मिलने के बाद बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे। बीजेपी का कहना है कि एक ही शराब घोटाले केस में बेटे को राहत मिल जाती है, लेकिन पूर्व मंत्री कवासी लखमा अब भी जेल में हैं।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान राजनीतिक साजिश के तहत चुनिंदा नेताओं को फंसाया गया और आदिवासी नेता लखमा को जानबूझकर निशाना बनाया गया। अगर जांच निष्पक्ष है तो फिर बेटे को राहत और लखमा अब भी सलाखों के पीछे क्यों?
16 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 16 जनवरी को शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद कोर्ट ने उन्हें ED रिमांड पर भेजा था। ED के वकील सौरभ पांडेय का दावा है कि लखमा को हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए कमीशन के रूप में दिए जाते थे।
