April 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भूपेश बघेल ने BJP और केंद्रीय एजेंसियों पर साधा निशाना

Spread the love

Chhattisgarh | Bhupesh Baghel targeted BJP and central agencies

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर भाजपा सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान इस सट्टा ऐप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, शिव डहरिया, विकास उपाध्याय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

CBI छापों पर भूपेश बघेल का सवाल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 स्थानों समेत उनके और देवेंद्र यादव के घर पर CBI के छापे पड़े। उन्होंने बताया कि 2022 में महादेव सट्टा ऐप की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान 200 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं, 2,000 से अधिक बैंक खाते सीज किए गए और 160 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए।

“महादेव ऐप पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हमारी सरकार ने की”

भूपेश बघेल ने कहा कि मार्च 2022 में कांग्रेस सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर शिकंजा कसने के लिए विधेयक लाया था। उनका उद्देश्य जुए और सट्टे को रोकना था। उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ केंद्र सरकार को पत्र लिखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

PM को भी लिखी थी चिट्ठी, BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बघेल ने खुलासा किया कि महादेव सट्टा ऐप को बंद करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था, लेकिन ED ने इस मामले में राजनीति शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि BJP नेताओं की महादेव सट्टा ऐप से संलिप्तता साफ दिख रही है। शुभम सोनी का नाम सामने आने पर BJP ने खुद वीडियो जारी किया था। वहीं, असीम दास की गिरफ्तारी भाजपा नेता के होटल से हुई और जिस गाड़ी में वह था, वह भी भाजपा नेता की थी।

“महादेव सट्टा ऐप पर कार्रवाई करने वाले अफसरों पर हो रही कार्रवाई”

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के दौरान जिन अधिकारियों ने महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ कार्रवाई की थी, अब उन्हीं अफसरों पर वर्तमान सरकार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार ऑनलाइन गेमिंग कानून के तहत कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

“पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ कब होगी?”

भूपेश बघेल ने यह भी सवाल उठाया कि महादेव सट्टा ऐप के कथित सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अब दुबई में पं. प्रदीप मिश्रा के जजमान बन गए हैं। उन्होंने दावा किया कि RTI के जरिए पता चला है कि दुबई के कांसुलेट ने उनकी गिरफ्तारी से इनकार कर दिया। साथ ही सौरभ चंद्राकर की दूसरे देश की नागरिकता होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो कार्रवाई करेगा, उसी पर कार्रवाई होगी। प्रोटेक्शन मनी कार्रवाई नहीं करने के बदले ली जाती है। अगर वर्तमान सरकार कार्रवाई नहीं कर रही, तो क्या इसका मतलब यह है कि वही प्रोटेक्शन मनी ले रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *