January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल से जुड़े आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Bhupesh Baghel breaks silence on allegations related to his tenure

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी समूह के ‘रिश्वत मामले’ पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि उनके कार्यकाल से जुड़ा कोई मामला नहीं है और उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

भूपेश बघेल ने कहा, “2020-2023 के बीच सीएम के तौर पर मेरे कार्यकाल से जुड़ा कोई मामला नहीं है। अगर राज्य में नई सरकार और अडानी के बीच कोई डील हुई थी, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।”

उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कोरबा वेस्ट पावर प्लांट, रायगढ़, जीएमआर पावर प्लांट, रायपुर और लेन्को पावर प्लांट, कोरबा को केंद्र ने अडानी समूह को सौंप दिया और इसके कारण बैंकों को नुकसान उठाना पड़ा। छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड के साथ समझौता रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ था। संबित पात्रा (भाजपा सांसद) अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *