February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को मिल सकती है कांग्रेस में बड़ी भूमिका

Spread the love

Chhattisgarh | Bhupesh Baghel and TS Singhdev may get a bigger role in Congress

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर भी पड़ सकता है। राज्य के दो दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, को जल्द ही नई और अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर दोनों नेताओं को अलग-अलग भूमिकाएं देने का फैसला कर चुकी है।

नई भूमिका को लेकर जल्द होगा ऐलान

इस बीच, भूपेश बघेल गुरुवार को दिल्ली रवाना हो चुके हैं, जिससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि जल्द ही उनके और टीएस सिंहदेव के नाम की औपचारिक घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान ने राज्य में संगठन को मजबूत करने और राष्ट्रीय राजनीति में अनुभव का लाभ उठाने के लिए इन दोनों नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपने का मन बना लिया है।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर नई रणनीति

विश्लेषकों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को फिर से मजबूती देने और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए यह बड़ा बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल, सभी की नजरें कांग्रेस नेतृत्व पर टिकी हैं कि बघेल और सिंहदेव को कौन सी भूमिका दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *