November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को भूपेश बघेल और दीपक बैज ने बताया सफल

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Bhupesh Baghel and Deepak Baij called Congress’s Chhattisgarh bandh a success.

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस ली। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद को सफल बताया और बोले कि, राज्य सरकार को कांग्रेस के दबाव में कार्रवाई करनी पड़ी। इस घटना में गिरफ्तार सभी बंदियों का मेडिकल जांच होना चाहिए। इसके अलावा घटना की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि, एसडीएम अपने उच्च अफसरों की जांच कैसे करेगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशांत साहू का बेटा अनाथ हो गया। कचरू की पांच बेटियां हैं। कई बच्चे हैं जिनके माता-पिता जेल में हैं। सरकार को उनकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मृतकों के परिवारों को पचास लाख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार निर्दोष लोगों को छोड़ दे, गांव में भय का माहौल है।

पीसीसी चीफ ने भी बंद को बताया सफल –

वहीं इससे पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के आह्वान पर बंद को पूरी तरह सफल बताया। बंद में सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश नजर आया। तीनों हत्याओं को लेकर लोगों की नाराजगी बंद में सामने आई। पुलिस कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में विफल हो गई। कम समय में कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया यह सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *