August 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भिलाई को 241.50 करोड़ की सौगात, स्टेट कैपिटल रीजन से होगा तेजी से विकास : मुख्यमंत्री साय

Spread the love

Chhattisgarh | Bhilai gets a gift of 241.50 crores, State Capital Region will develop rapidly: Chief Minister Say

रायपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन से रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव सहित पूरे अंचल में विकास की गति तेज होगी और नागरिक सुविधाओं का नया आयाम स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जारी अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय मंगलवार को भिलाई में 241.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने भिलाई नगर पालिक निगम कार्यालय भवन के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा की।

सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है। डिजिटल प्रशासन की दिशा में अब तक 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू हो चुके हैं और अगले छह माह में 5 हजार और पंचायतों को जोड़ा जाएगा। 24 अप्रैल 2026, पंचायती राज दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि बीते 20 महीनों में सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है।

किसानों के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी व ₹3100 प्रति क्विंटल भुगतान

महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना से हर महीने ₹1000 की आर्थिक मदद (70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ)

भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना ₹10 हजार की सहायता

रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22 हजार श्रद्धालुओं की अयोध्या यात्रा

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में नगरीय निकायों के विकास के लिए 7 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सिर्फ भिलाई नगर निगम को ही पिछले 18 माह में 470 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी प्रदेश ने नया मुकाम हासिल किया है। पहली बार प्रदेश के 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले 58 शहरों को सम्मान मिला है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पार्षद श्रीमती स्मृति दोड़के को स्वच्छता वार्ड शील्ड प्रदान की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 9 हितग्राहियों को गृह प्रवेश प्रमाणपत्र, पीएम सूर्य घर योजना के 3 हितग्राहियों को प्रमाणपत्र, दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर तथा महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग के चेक और प्रमाणपत्र भी वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक श्री रिकेश सेन, महापौर श्री नीरज पाल, विधायक श्री ललित चंद्राकर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *