January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Berojgari Bhatta | युवाओं को मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी सौगात, बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त जारी

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Berojgari Bhatta | Chief Minister Bhupesh Baghel’s big gift to youth, third installment of unemployment allowance released

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है। छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार 30 जून को बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त युवाओं के खाते में ट्रांसफर किए। एक लाख 16 हजार 737 युवाओं को 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी गई। पिछले महीने एक लाख पांच हजार 586 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था।

इस तरह इस महीने हितग्राहियों की संख्या में 11 हजार 151 की वृद्धि हुई है। बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है। शुक्रवार को अंतरित की जाने वाली तीसरी किस्त को शामिल करें तो युवाओं के खाते में तीन महीनों में शासन द्वारा किया गया व्यय 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपये होगा।

शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ते के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। विभिन्न संस्थाओं में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 3,318 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा 2,916 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *